विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में गैरमजरुआ में सत्यलोक संस्था द्वारा 19 नवंबर को खेल फिटनेस एकाडमी की ग्राउंड मार्किंग आरंभ किया गया।
ज्ञात हो कि समाजसेवी संस्था सत्यलोक प्रकृति, शिक्षा एवं स्वास्थ की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ऐसे में खेल कूद के प्रति बच्चों में उत्साह जगाने के लिए व इस क्षेत्र से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए खेलकूद की प्रगति के लिए कार्य करना शुरु कर दिया है।
संस्था के संस्थापक सतनारायण राय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि स्वांग के गैरमजरूआ बस्ती के समीप रेलवे लाइन किनारे मैदान को रहिवासियों की सहमति से सत्यलोक स्पोर्टस अकेडमी के उपयोग के लिए दी गई।
इसे लेकर 19 नवंबर से ग्राउंड का मार्किंग का कार्य (Ground marking work) शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सत्यलोक संस्था का यह प्रयास रहेगा कि बच्चो के बीच खेलकूद का उत्साह बढ़े और वे खेलकूद में अपनी पहचान बनाये।
मौके पर सत्यलोक के संस्थापक सत्यनारायण राय के अलावा सक्रिय सदस्य मनीष, जूलियस, अभय साहनी, मृणाल, सागर, अक्षत, गणेश, रोहन सहित गैरमजरूआ के पंचायत अध्यक्ष सोमनाथ गंझु, कुलदीप प्रजापति, शिबू प्रजापति एवं अन्य ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
196 total views, 1 views today