निर्धारित स्थान पर ही लगेगा बाजार-ओम प्रकाश मंडल

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म में लग रहा सब्जी बाजार शासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही लगेगा बाजार। उक्त बातें गोमियां सीओ ओम प्रकाश मंडल (Om Prakash Mandal) ने  कही।
साड़म बजरंगबली मंदिर के समीप बाजार लगाने को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने निवर्तमान मुखिया शोभा देवी के नेतृत्व में 19 फरवरी को बाजार लगाने को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया,। दुकानदारों का कहना था कि हम वर्षों से दुकान लगाते आ रहे हैं । कोरोना काल में प्रशासन हमारे दुकान को संतोषी मंदिर के समीप स्थित क्रिकेट मैदान में लगवा दिया। जिस कारण ग्राहक एवं दुकानदारों को काफी परेशानी होती है।
दुकानदारों के आंदोलन को देखते हुए गोमियां के अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल एवं बीडीओ कपिल कुमार ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली एवं अन्यत्र बाजार लगाने को लेकर कुछ जगह का मुआयना कर कहा बाजार स्थल पर ही यथावत बाजार लगेगा। इसके बावजूद दुकानदार बजरंगबली मंदिर के समीप दुकान लगाने की जिद पर अड़े है। दुकानदारों की जिद है खास वजह से स्थल की नीलामी प्रक्रिया में जाने के लिए वरीय अधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा।
आम रहिवासियों के अनुसार बजरंगबली मंदिर के समक्ष बाजार लगाने से गोमियां-तेनु मुख्य सड़क जाम लग जाता है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा की आम रहिवासियों एवं राहगीरों की परेशानियों को देखते हुए बजरंगबली मंदिर के समीप बाजार न लगाकर अन्यत्र जगह पर लगना चाहिए। मौके पर मुकेश प्रसाद, संतोष कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव, शिवाजी प्रसाद, मानव कुमार डे, शशि प्रसाद, गणेश प्रसाद, रोशन राम, ध्रुव प्रसाद, प्रेम दीप प्रसाद, महेश साव, गणेश साव, संदीप प्रसाद आदि मौजूद थे।

 440 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *