एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जैनमोड़-फुसरो मार्ग पर स्थित बीबीएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल पिछरी में 5 अप्रैल को अंक पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दर्जनों गणमान्य सहित बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधालय के संस्थापक सूरज महतो तथा स्थानीय समाजसेवी रविन्द्र मिश्रा के हांथो बच्चो को परीक्षा परिणाम अंक पत्र दिया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत हर वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को अथिति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी रविन्द्र मिश्रा ने कहा कि कम नम्बर लाने वाले बच्चों को मायुस नही होना है। उन्हें आने वाले समय में कड़ी मेहनत कर और ज्यादा नम्बर लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करना है।
मौके पर उपरोक्त के अलावा विधालय के निदेशक भरत कुमार, शिक्षिका किरण देवी, चन्द्रकला कुमारी, प्रियंका कुमारी, फुल कुमारी, अमरनाथ सिंह, गणेश मिश्रा सहित दर्जनों अभिभावक गण उपस्थित थे।
114 total views, 1 views today