एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वर्गीय विकास कुमार गुप्ता की याद में मैराथन दौड़ का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बीते 14 अगस्त को आयोजित किया गया। मेराथन दौड़ जारंगडीह से कथारा तक तथा वहां से पुन: जारंगडीह तक के लिए आयोजित किया गया था।
स्व. विकास कुमार गुप्ता उर्फ रिंकू की याद में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि बोकारो थर्मल थाना के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान जबकि विशेष अतिथि के तौर पर राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, समाजसेवी एस एम हारुण उर्फ प्रिंस, पूर्व मुखिया मोहम्मद इम्तियाज, सचिन कुमार उपस्थित थे।
मैराथन दौड़ में लगभग तीन दर्जन प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को बोकारो थर्मल थाना प्रभारी चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दौड़ जारंगडीह दुर्गा मंदिर से लेकर कथारा अंबेडकर चौक तक 6 किलोमीटर तक रखा गया था, जिसे कुल 10 प्रतिभागियों ने पूरा किया। इस मैराथन दौड़ में प्रथम पुरस्कार ₹ 5000, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार की राशि, जबकि तृतीय पुरस्कार ₹ 2000 की राशि रखा गया था।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से प्रतिभागियों में प्रतियोगिता के प्रति आशा की नयी किरण नजर आता है। अपने व्यवहार से आपस में सद्भावना बनाकर चलने की सीख दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि तमाम कमिटियो को धन्यवाद देना चाहूंगा जो बारिश के बावजूद लोग डटे रहे, जो खेल की भावना को दर्शाता है। अंत में 10 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में बोकारो, रांची, धनबाद, हजारीबाग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि के द्वारा प्रथम स्थान विकास कुमार को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ रिजवान भाई जान के द्वारा 15 सौ रुपए एवं सनाउलला के द्वारा 1100 रूपया नगद राशि भी दी गई, जबकि द्वितीय स्थान पाने वाले छोटेलाल को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र, तृतीय स्थान पाने वाले राजन कुमार सिंह को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र, आदि।
चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले उदय कुमार को मेडल व प्रशस्ति पत्र, पांचवा स्थान पाने वाले रूपेंद्र को मेडल व प्रशस्ति पत्र, छठा स्थान पाने वालों में अरुण कुमार राम को मेडल व प्रशस्ति पत्र, सातवां स्थान पाने वाले विकास कुमार को मेडल व प्रशस्ति पत्र, आठवां स्थान पाने वाले अनुज सिंह को मैडम प्रशस्ति पत्र, नौवां स्थान पाने वालों में प्रकाश कुमार को मेडल व प्रशस्ति पत्र, जबकि दसवां स्थान पाने वाले सुनील बेदिया को भी मैडल प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
खेल के आयोजन को सफल बनाने में टिंकू पंडित, सुभाष गुप्ता, मोहम्मद साबिर, राजन, संदीप, पवन, चंदन, अमित बाबा, किशोर का सराहनीय योगदान रहा। प्रशासन (Administration) की ओर से भी इस मैराथन दौड़ को सफल बनाने में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था दिखा।
साथ ही साथ स्थानीय रहिवासियों का भी सराहनीय योगदान रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन जारंगडीह शाखा के वरीय नेता सनाउल्लाह के द्वारा मुख्य अतिथि एवं लोगों को साधुवाद दिया।
196 total views, 1 views today