प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। लगभग एक दशक से शांत बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ति झुमड़ा पहाड़ी क्षेत्र में एकबार फिर नक्सलियों की धमक ने बोकारो पुलिस के आलाधिकारीयों के पेशानी पर बल ला दिया है।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर माओवादियों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय में वोट बहिष्कार का पोस्टर लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भय और अशांति पैदा कर दी है। रहिवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस द्वारा जगह जगह लगे पोस्टर को जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कर्री पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुर्कनालो में माओवादियों द्वारा वोट बहिष्कार के दर्जनों पोस्टर 4 मई की सुबह चिपकाए पाये गए। माओवादियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर में चुनाव बहिष्कार की बात कही गयी है।
उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी भाकपा माओवादी द्वारा पर्चा में लिखी पायी गई। पोस्टर में लिखा गया है कि चुनावी मौसम आया है चुनावी मेढ़क आया है, हम गारंटी के साथ कहेंगे एक भी वोट नहीं डालेंगे वोट वोट वही चिल्लाते हैं जो तीकड़म की रोटी खाते हैं सहित कई स्लोगन लिखे गये हैं। साथ ही स्कूल के दरवाजे में पर्चियां भी फेंकी गई है।
पर्ची में लिखा है कि शोषण के कारण झारखंड जवानी में बुढ़ापे जैसा हो गया है, आदिवासियों की उन्नति उच्च वर्ग को बर्दाश्त नहीं हो रही है, हमने लड़के लिया है झारखंड, इसे लुटेरों के हाथ में नहीं जाने देंगे।
साथ ही भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा गया है कि विभिन्न प्रकार के टैक्स के अलावे 18 परसेंट टैक्स सभी वस्तुओं से वसूल की जा रही है। पर्चा में मजदूर, किसान, युवक, युवतियां एवं मेहनतकश लोगों से 18वीं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की गयी है।
बताया जाता है कि रहिवासियों द्वारा पोस्टर देखे जाने के बाद चतरोचट्टी थाना को इसकी सूचना दी गई। इस संबंध में चतरोचट्टी थाना प्रभारी से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि पोस्टर सटे होने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा पोस्टर को हटा दिया गया है।
143 total views, 1 views today