पुनः माओवादियों ने दर्ज करायी अपनी धमक

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। हाल के वर्षो में नक्सलीयों की गतिविधि शांत रहने के बाद पुनः पोस्ट लगाकर माओवादियों ने एक बार फिर पोस्टर चिपकाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल साबित हो रहा है। माओवादियों की धमक से क्षेत्र में एकबार फिर दहशत का माहौल बन गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने एक सप्ताह तक पीएलजीए शहीद सप्ताह मनाने की घोषणा की है। इससे दो दिन पूर्व ही कई थाना क्षेत्र में माओवादियों ने एक बार फिर पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। बताया जाता है कि बीते 30 नवंबर की रात ललपनियां थाना क्षेत्र के बैंक मोड़, डीएवी स्कूल के निकट कई जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

माओवादी पोस्टर में पुलिस के प्रलोभन में आकर पार्टी विरोधी, जन विरोधी कार्य के लिए एसपीओ बनना बंद करें एवं पुलिस जुल्म का मुंहतोड़ जवाब दें। नक्सल विरोधी अभियान के नाम पर भारी आर्टिलरी हथियारों से लगातार गोला दागना बंद करें। मौजूदा शोषण मुक्त व्यवस्था को ध्वस्त करें और जनता का जनवादी राज कायम हो जैसे नारे लिखे गये हैं।

जानकारी के अनुसार माओवादियों ने पीएलजीए स्थापना का 23वीं वर्षगांठ से पूर्व सनसनी फैला दी है। आश्चर्य यह कि, माओवादियों का बाइक दस्ता रातभर इलाकों के चौक-चौराहों पर पोस्टर चिपका रहे थे, लेकिन पुलिस को कानों-कान सूचना तक नहीं मिली। पोस्टर बाजी की घटना की सूचना मिलते ही एक दिसंबर की सुबह संबंधित थानों की पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चिपकाए गये नक्सली पोस्टरों को हटा दिया गया।

 217 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *