युधिष्ठिर महतो/धनबाद(झारखंड)। बीतें दिनों हिंदी फिल्म इश्क़ बनारस का मुहुर्त धुम धाम से सम्पन्न हुआ। फिल्म के मुहूर्त पर कई दिग्गज कलाकार जुटे। मुहूर्त के साथ ही फ़िल्म की शुटिंग भी शुरू हो चुकी है। यह फिल्म जून में रिलीज होगी।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कुशल पांडेय, सुरज शुक्ला, कौशल सिंह, हरप्रीत कौर, सोना उपाध्याय, श्वेता चौधरी, शालिनी कुशवाहा के अलावा अनूप श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार, (Rajendra Kumar) सागर गुप्ता नज़र आएंगे। इनके अलावा अनिल कुमार, जाकिर अली, सुरेंद्र यादव, राजा नामदेव, माधव, तन्मय भारद्वाज, सोमिल सिंह, विकास राय, वेद प्रकाश, आलोक समेत कई और अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके लेखक सुरज शुक्ला है, निर्देशक कुलदीप मौर्या व सह निर्देशक अंबुज मिश्रा और डीओपी शुभम पाठक हैं।
सुरज शुक्ला फिल्म्स प्रोडक्शन, (Suraj shukla film’s production) कौशल म्युजिक प्रेसेंट्स व श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म एक अलग विषय पर आधारित होगी। फिल्म लॉकडाउन के अंतर्गत एक प्रेम कहानी पर आधारित है। इसके निर्माता गीता विनोद शुक्ला, प्रिती रूद्र शुक्ला व सह निर्माता कुलदीप मौर्या, कौशल सिंह, शुभम पाठक, अनूप श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार हैं।
535 total views, 1 views today