राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी में मान्यता प्राप्त को लेकर पांच श्रमिक यूनियन चुनावी मैदान में डटे हैं। आगामी 3 दिसम्बर को मतदान तथा 4 दिसंबर को मतगणना होगा। डीवीसी ऑल वैली में कुल 3500 श्रमिक करेंगे यूनियनों के भाग्य का फैसला।
जानकारी के अनुसार दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) में मान्यता के लिए 5 ट्रेड यूनियन चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यहां भारतीय मजदूर संघ, कामगार संघ, श्रमिक यूनियन, स्टाफ एसोसिएशन एवं हिंद मजदूर किसान यूनियन के नेता तथा पदाधिकारी बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल में लगातार जन संपर्क अभियान चला रहे हैं। इस दौरान वे एक दूसरे को पटकनी देने का जोड़ तोड़ कोशिश कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि पिछले बार के चुनाव में सीटू से संबद्ध श्रमिक यूनियन ने जीत हासिल किया था। इस संबंध में हिंद मजदूर किसान यूनियन के बोकारो थर्मल शाखा सचिव रामलाल पासवान एवं मो. फरीद ने 22 नवंबर को बताया कि डीवीसी ऑल बैली में कुल तीन हजार पांच सौ (3500) श्रमिक हैं जो पांच यूनियनों के भाग्य का फैसला मतदान के जरिए करेंगे। उन्होंने बताया कि डीवीसी ऑल बैली में आगामी 3 दिसंबर को मतदान है और 4 दिसंबर को मैथन में मतगणना होगी।
बताया कि इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले यूनियन को डीवीसी मान्यता देगी एवं उसी यूनियन प्रतिनिधियों के साथ मजदूर हित में होने वाली सभी समझौता वार्ता करेगी। बता दें कि, डीवीसी ऑल बैली में हो रहे श्रमिक यूनियनो का चुनाव को लेकर बोकारो थर्मल के कामगारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी यूनियन के नेता श्रमिकों को अपने तरफ आकर्षित कर गोलबंद करना शुरू कर दिए हैं।
20 total views, 20 views today