प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में दांतू में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो, दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि असिस्टेंट प्रोफेसर समीर कुमार के श्राद्धक्रम में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार दिवंगत असिस्टेंट प्रोफेसर के पैतृक गांव पहुंचकर जनप्रतिनिधियों ने स्व. समीर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, तथा प्रीतिभोज में शामिल हुए।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह बड़ी दु:खद घटना है… इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि समीर की मौत का सीबीआई जांच होनी चाहिए।
मंत्री (दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो पिछले दिनों तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक संस्थान में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत दांतू निवासी विवेकानंद के पुत्र समीर कुमार की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की।
उन्होंने शोकाकुल विवेकानंद एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भेंटकर दु:ख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने का ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि झामुमो परिवार दिवंगत के परिवार के साथ खड़ा है। योगेंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
जरूरत पड़ेगी तो मुख्यमंत्री से इस मामले को लेकर मुलाकात भी करेंगें। मौके पर आनंद किशोर नायक, सिकंदर कपरदार, राकेश जैन, रामसहाय हांसदा, अशोक कुमार, दीपक कुमार नायक आदि उपस्थित थे।
96 total views, 1 views today