एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में भरत सिंह पब्लिक स्कूल में 30 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता एवं स्वच्छता ही सेवा विषय पर तीन नाटक, विद्यालय में स्वच्छता का महत्व, अस्पताल में स्वच्छता का महत्व, कॉलोनी में स्वच्छता का महत्व का मंचन किया गया।
प्रस्तुत नाटक के निर्देशक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व सचिव राजेश कुमार सिंह ने विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए भविष्य में प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की सलाह दी। साथ ही स्वच्छता के महत्व को अपनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य शिखर चटर्जी ने कहा कि स्वच्छता की यह मुहिम अनवरत चलती रहनी चाहिए। तभी समाज और देश का चौमुखी विकास होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक रूबी चटर्जी, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, धर्मवीर चौधरी, अजीत कुमार, शिव कुमार सिंह, मकसूद आलम, टीया विश्वास, बबीता सिंह, सरवन कुमार सहित विद्यालय के तमाम शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
180 total views, 2 views today