फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। 26 जनवरी को भारत का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जरिडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में कई जगहों पर झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गणतंत्र दिवस (Republic day) के अवसर पर जरीडीह प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी मुनिया लता के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जरीडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में झंडे को सलामी दी गई। जैनामोड़ रेफरल अस्पताल, चेंबर ऑफ कॉमर्स जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कार्यालय, भाजपा कार्यालय जैनामोड़, बोकारो रेलवे स्टेशन, बालीडीह थाना, आरपीएफ बैरक बोकारो, खुटरी पॉलिटेक्निक, तुपकाडीह रेलवे स्टेशन, कनारी पंचायत, तांतरी उत्तरी, तांतरी दक्षिणी पंचायत, रिकोम मोटर तुपकाडीह, उच्च विद्यालय तुपकाडीह, मां सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हारडीह, बालिका उच्च विद्यालय तांतरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानगो, हाई स्कूल मानगो, मानगो पंचायत भवन, युथ क्लब मानगो आदि जगहों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित कर गणमान्य रहिवासियों ने तिरंगे को सलामी दिया। साथ में राष्ट्रीय गीत भी गाया गया।
424 total views, 1 views today