एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी जीएम कार्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सभी परियोजना में 24 जून को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर एकल उपयोग प्लास्टिक को न कहने के बारे में संदेश भेजने के लिए 60 जूट बैग का वितरण किया गया। यहां एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ हीं पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के सपने स्वच्छ भारत को पूरा करना है। इस कार्यक्रम में सीसीएल कर्मियों से प्लास्टिक एवं पोलीथीन के प्रयोग न करने का आह्वान किया गया एवं घर के पुराने कपड़े से सुंदर बैग बनाकर उपयोग करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एसओ ईएंडएम) जय शंकर प्रसाद, एसओसी उज्जवल कुमार सिंह, एसओएक्स यू के पासवान, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार सहित दर्जनों सीसीएल कर्मी उपस्थित थे।
195 total views, 1 views today