एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एक ओर जहां पुरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है वहीं दुसरी ओर बोकारो जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई से जुड़े विभिन्न कार्यकमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी करम में 30 सितंबर को बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में शिक्षकों और बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित हाथ में स्वच्छता पखवाड़ा का बैनर तथा तख्तियांँ लेकर प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से निकलकर कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय तक जाकर पुनः विद्यालय वापस लौट गयी।
इस दौरान बच्चे स्वच्छता से संबंधित जागरूकता पैदा करने के लिए समय-समय पर उद्घोष भी करते जा रहे थे। पथ संचालन में सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय सम्मिलित होकर बच्चों में उत्साह वर्धन कर रहे थे।
इस अवसर पर प्राचार्य विपिन राय ने कहा कि स्वच्छता जन-जन में जागृत होना चाहिए। तभी हम अपने आस-पास, अड़ोस- पड़ोस, राष्ट्र की सार्वजनिक संपत्तियों तथा सार्वजनिक स्थानो को साफ सफाई से सुसज्जित रख पाएंगे। इससे हमारे देश में बीमारियों का औसत भी कम हो जाएगा। रहिवासी स्वस्थ एवं निरोग होकर जिंदगी जिएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी एन एल मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि, कार्यक्रम का संचालन बबलू दसौंधी, अलका स्मृति, रंजीत कुमार सिंह कर रहे थे।
अन्य सहयोगी शिक्षकों में संगीत पाठक, हिमांशु, राहुल, परमानंद चौधरी, शिव प्रकाश, आकांक्षा राय, ममता कुमारी, आर एस मिश्रा, अतुल कुमार तथा अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। मिश्रा ने बताया कि पथ संचलन के अतिरिक्त विद्यालय में कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ हीं बच्चों ने अपने-अपने कक्षाओं की साफ सफाई भी की।
120 total views, 1 views today