प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में जामाडोबा स्थित झरिया डिवीजन में 29 जुलाई को भारत रत्न जेआरडी टाटा की 120वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चीफ जामाडोबा ग्रुप झरिया डिवीजन टाटा स्टील नरेंद्र कुमार गुप्ता तथा चीफ एचआरबीपी आरएम टाटा स्टील राजेश चिंतक ने जीएम कार्यालय में जेआरडी टाटा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जेआरडी टाटा जयंती के अवसर पर एचआरबीपी झरिया डिवीजन हेड पंकज कुमार दास, हेड एडमिनिस्ट्रेशन श्वेता मिश्रा, हेड प्लानिंग कौशिक गुईन, भेलाटांड कोलियरी हेड मनोज कुमार, भेलाटांड कोल प्रिपरेशन प्लांट हेड प्रसेनजीत सामंता, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन क्षेत्रीय सचिव संतोष महतो सहित दर्जनों यूनियन प्रतिनिधि, अधिकारीगण और डिवीजन के कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इसकी शुरुआत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए क्रॉस-कंट्री रेस का आयोजन किया गया। यह रेस नरेंद्र कुमार गुप्ता और संतोष महतो द्वारा जीएम ऑफिस में झंडी दिखाकर शुरू की गई।
इवेंट में कुल 222 बच्चों जिसमें 70 बच्ची और 152 बच्चों ने भाग लिया। नरेंद्र कुमार गुप्ता, संतोष महतो तथा अन्य गणमान्य ने दोनों श्रेणियों में शीर्ष तेरह विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर लेप्रोसी मरीजों के लिए स्पर्श सेंटर जमाडोबा में विशेष सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 35 से अधिक लेप्रोसी मरीज उपस्थित थे।
प्रमुख जमाडोबा ग्रुप नरेंद्र कुमार गुप्ता, आरसीएमयू क्षेत्रीय सचिव संतोष महतो, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल जमाडोबा डॉ अलोक और अन्य अधिकारियों ने लेप्रोसी मरीजों को क्रचेज, व्हील चेयर और एमसीआर (माइक्रो सेलुलर रबर) सुरक्षा फुटवियर वितरित किए।
इस अवसर पर यूनिट हेड टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया राजेश कुमार, डॉ बी पात्रा तथा कोऑर्डिनेटर स्पर्श सेंटर लालबाबू सिंह उपस्थित थे। जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए डिगवाडीह ग्राउंड में मित्रवत क्रिकेट मैच प्रबंधन प्रशिक्षु तकनीकी और समुदाय के बीच आयोजित किया गया।
जिसमें राजेश चिंतक, संतोष महतो, पंकज कुमार दास, श्वेता मिश्रा, प्रमुख प्रशासन और अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। समुदाय के लीडर्स को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए मान्यता दी गई।
इस अवसर पर कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स प्रीमियर लीग (सीपीएल) फुटबॉल और इंटर कोलियरी फुटबॉल टूर्नामेंट मानव संसाधन विभाग द्वारा खेल विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट के लीग मैच में भेलाटांड़ कोलियरी की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में सिजुआ सर्फेस टीम को 3-2 और सिजुआ कोलियरी को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरी ओर, सेंट्रल सर्विसेज ने जमाडोबा ग्रुप ऑफ कोलियरीज़ को 1-0 और जमाडोबा सर्फेस को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भेलटांड कोलियरी ने सेंट्रल सर्विसेज को 1–0 से हराया। पुरस्कार वितरण समारोह में, विजेताओं और उपविजेताओं की टीमों को मुख्य अतिथियों और अन्य गणमान्य जनों द्वारा सम्मानित किया गया।
90 total views, 1 views today