दर्जनों रहिवासी बेघर, न रहने के लिए घर न पिने के लिए स्वच्छ पानी
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में मडमो पंचायत के प्रडुमरियाटांड में लगातार तीन दिनों से हो रहे भारी बारिश से दर्जनों कच्चे घर तबाह हो गया। रहिवासियों को अब अपना सर छुपाने के लिए जुगत लगाना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रडुमारिटांड, डुमरिया टांड सुदूरवर्ती क्षेत्र है जहां दर्जनों हरिजन, आदिवासी रहते है। यहां अधिकांश कच्चे मिट्टी से बना घर है। दुर्भाग्य इस बात की है कि मडमो पंचायत मे सेक डाटा मे नाम नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास नहीं बना।
जब आवास प्लस मे नाम जोड़ा गया उसमे भी मात्र 21 रहिवासियों का ही आवास मे नाम जोड़ा गया। बाकी रिजेक्ट हो गया। काफ़ी रहिवासियों का आवास कच्चे मिट्टी से बना है। बरसात के दिनों में यहां के रहिवासी काफ़ी मशक्कत से रहते है।
बताया जाता है कि बीते 3 सितंबर की रात को स्थानीय रहिवासी मासोमात जिरवा देवी का घर वर्षा के कारण गिर गया। जिरवा देवी दो बच्ची के साथ अकेले रहती है। पति की मृत्यु दो वर्ष पहले हो चूका है। इसके अलावा कई अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
सूचना पाकर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य बहराम हांसदा द्वारा गिरे घर की मौजा दिलवाने का आश्वासन दिया। हांसदा ने कहा कि वे उत्पन्न समस्या का हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। मौके पर पति तुरी, उमेश तुरी, अर्जुन मरांडी इत्यादि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
328 total views, 1 views today