हरिहर धाम मन्दिर में मधुक्खियों के हमले से कई घायल, मची अफरा तफरी

प्रहरी संवाददाताबगोदर (गिरिडीह)। विवाह समारोह में शामिल होने आये दोनों पक्षो को मधुमक्खियों द्वारा आक्रमण कर दिए जाने से भगदड़ मच गया। मधुमक्खीयों के समूह ने एक साथ कई लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें तारबुज बेच रही एक युवती गंभीर रूप से घायल गयी।

घटना गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के प्रसिद्व धार्मिक पर्यटन स्थल हरिहर धाम की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक 15 मई को बगोदर स्थित हरिहर धाम मन्दिर परिसर में विवाह को लेकर काफी भीड़ थी, जिसमें कई परिवार की यहां शादी थी।

शादी में बाराती और घराती दोनों जमा हो चुके थे, लेकिन शादी की तैयारी जैसे ही शुरू हुई अचानक मधुमक्खियों ने शादी समारोह में शामिल लोगो पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों से बचने को लेकर वहां भगदड़ मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। कई लोग नदी में जाकर डुबकी लगाने के बाद कुछ राहत की सांस लिए।

बताया जाता है कि मधुमक्खियों के हमले में एक युवती बुरी तरह घायल हो गई है। उक्त युवती तरबुज बेच रही थी, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि और कई बाराती तथा घराती मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए है।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी एक बार मधुमक्खियों द्वारा मन्दिर परिसर में आये श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया गया था, जिसमें आशिक मालाकार, अरुण मालाकार सहित कई रहिवासी घायल हुए थे।
इस संबंध में स्थानीय रहिवासी गिरिधारी महतो ने बताया कि शादी समारोह में वे भी शामिल थे।

महतो ने बताया कि अचानक मधुमक्खियों का झुण्ड टुट पडा जिससे कई लोग घायल हुए है। मुझे भी एक मधुमक्खी ने काटा, लेकिन जान बचा कर हम भाग निकले। कई लोग नदी के बालू में लेट का उलट रहे थे।

बताया जाता है कि हरिहर धाम मन्दिर शादी विवाह को लेकर प्रसिद्ध मन्दिर है। इसलिए यहाँ विवाह के लग्न में काफी भीड़ रहती है। मन्दिर मे कई साल से मधुमक्खियो ने अपना डेरा डाल रखा है।

 236 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *