बैठक में राम अयोध्या सिंह निदेशक तथा उमा बर्मन बनी प्रधानाचार्य
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शिशु विकास विधालय में 31 जुलाई को प्रबंध समिति की अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रबंध समिति अध्यक्ष अफजल अनीस तथा संचालन सचिव सुबोध सिंह पवार ने किया।
बैठक में कई लंबित विषयों का निपटारा किया गया। गहन विचार- विमर्श के बाद विद्यालय के प्राचार्य राम अयोध्या सिंह के सेवा तथा वरीयता के देखते हुए उन्हें विद्यालय का निदेशक बनाया गया। जबकि योग्यता को ध्यान में रखते हुए उमा बर्मन को प्रधानाचार्य बनाया गया। जो पहली अगस्त से प्रभावी होगा। दोनों को इस नए पद की जिम्मेदारी के लिए आज ही पत्र निर्गत कर दिया गया।
इससे पूर्व विद्यालय के वार्षिक आय-व्यय, शिक्षकों के सेवानिवृत्त तथा सेवा विस्तार, विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा, कम्प्यूटर टीचर की नियुक्त सहित अन्य विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षकों के वेतन वृद्धि सहित कई विषयों का निपटारा किया गया।
बैठक में प्रबंध समिति के वरीय सदस्य नवीन कुमार पांडेय, जयनाथ तांती, हरिकृष्ण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, प्राचार्य सह निदेशक राम अयोध्या सिंह, परीक्षा प्रभारी मो. असलम, शिक्षक प्रतिनिधि रम्भा सिंह, कोषाध्यक्ष रूपेश केशरी शामिल हुए। स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन निदेशक राम राम अयोध्या सिंह ने किया।
124 total views, 1 views today