एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बेरमो अनुमंडल के संडेबाजार लंबी सेन्टर स्थित शिशु विकास विधालय प्रबंध समिति की बैठक 6 अक्टूबर को सभागार में अध्यक्ष अफजल अनीस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कोविड-19 के गाइडलाइंस (Guidelines) का पालन करते हुए आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव सुबोध सिंह पवार ने प्रस्तावित विषयों की सूची पेस की। सर्व प्रथम सीसीएल बोकारो- करगली क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा सीएसआर फंड से विधालय में बनाए जा रहे दो स्मार्ट क्लासेस पर हर्ष व्यक्त किया गया।
निर्णय लिया गया कि विधालय में उपरी तल्ले पर बने हाॅल तथा स्मार्ट क्लासेस (Smart Classes) का उद्घाटन एक साथ कराया जाएग। उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के लिए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह तथा सीसीएल बोकारो- करगली के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एम के राव से विधालय का शिष्टमंडल संपर्क करेगा।
बैठक में शामिल विधालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधालय से संबंधित कई लंबित मामलों के निपटारा करने का निर्णय लिया।
उद्धाटन समारोह आयोजित करने से संबंधित विषय पर निर्णय लेते हुए कमरों का रंग-रोगन, साफ-सफाई की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह को सौपी गई। जबकि टूटे दरवाज़े खिड़कयों के लिए वजट बनाने का काम रोकड़ पाल मो. असलम को सौंपा गया।
बैठक में अध्यक्ष अफजल अनीस, सचिव सुबोध सिंह पवार, प्राचार्य आर ए सिंह के अलावे शिक्षक प्रतिनिधि रम्भा सिंह, मो. असलम, कोषाध्यक्ष उमा कुमारी वर्मन आदि लोग शामिल हुए। स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य राम अयोध्या सिंह ने किया।
194 total views, 1 views today