प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली स्थित स्थानीय सामुदायिक भवन उर्फ विवाह मंडप में 15 सितंबर को देर शाम अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ अंगवाली मंडल की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
अध्यक्षता पंचानन स्वर्णकार एवं संचालन ललन कुमार सोनी ने किया। यहां अंगवाली सहित समीपस्थ कई गांव के अलावे पेटरवार प्रखंड, बोकारो जिला व राज्य स्तर के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने घंटो मंथन कर यह निर्णय लिया कि अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ का उत्थान सर्वोपरी है। साथ ही समाज में व्याप्त तनाव व आपसी वैमनस्यता पूरी तरह से मिटाने, आगामी पंचायत चुनाव में समाज की भागीदारी निभाने तथा समाज के युवाओं को संघ में जोड़ने की कवायद जारी रखने संबंधी प्रस्ताव उल्लेखनीय हैं।
मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी दास, प्रदीप वर्मा, जिलाध्यक्ष बिगन सोनी, महासचिव प्रभु स्वर्णकार, अरुण सोनी, प्रखंड सचिव शिवनंदन सोनी, कोषाध्यक्ष विजय प्रसाद सहित स्थानीय सौ से अधिक स्वर्णकार समाज के गणमान्य जुटे थे। बैठक के अंत में समाज के लोगों ने सामूहिक भोजन का लुफ्त उठाया।
239 total views, 1 views today