बैठक में निरीक्षक, निरीक्षिका, बाल संस्कार केंद्रों एवं सिलाई केन्द्रों की शिक्षिका शामिल
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती बोकारो महानगर में चलने वाले 16 बाल संस्कार केंद्रों की शिक्षिकाओं, दो सिलाई केंद्रों की प्रशिक्षिकाओं, निरीक्षक, निरीक्षिकाओं एवं आयाम प्रमुखों की अहम बैठक 19 अगस्त को संघ कार्यालय, सेक्टर-2/ए में आयोजित किया गया।
बैठक ब्रह्मनाद, गायत्री मंत्र व सेवा – गीत से प्रारंभ किया गया। बैठक में बाल संस्कार केंद्रों की सक्रियता हेतु विचार विमर्श किया गया।
मौके पर उपस्थित शिक्षिकाओं ने बताया कि बच्चों व अभिभावकों से संवाद एवं संपर्क बराबर रहता है। संस्कार केंद्रों को सक्रिय करने संबंधी मंतव्य रखते हुए सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार (Jeetendra kumar) ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार छोटे बच्चों को एक स्थान पर एकत्रित नहीं करना है।
ऐसे में संस्कार केंद्रों के बच्चों को अपने-अपने घर में देशभक्ति गीत, चित्रकला, नृत्य प्रतियोगिता की तैयारी करा कर उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन कर पुरस्कार के लिए नामित करना उत्तम रहेगा।
बैठक में बोकारो महानगर प्रचारक शम्मी कुमार ने शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सेवा कार्यों से ही हमारा जीवन सार्थक होता है। उन्होंने स्वावलंबन सेवा की ओर कदम बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि हमें शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से स्वावलंबी बनना है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक मुक्त अपने घर से प्रारंभ करना चाहिए। मौके पर सभी शिक्षिकाओं को इस माह में अपने-अपने संस्कार केन्द्रों पर वृक्षारोपण हेतु एक – एक पौधा भेंट किया गया।
बैठक में महानगर सचिव रामवचन सिंह ने कहा कि आगामी रक्षाबंधन उत्सव पर अपने केंद्र पर बच्चों को रक्षा सूत्र बांधने का छोटा कार्यक्रम सरकारी गाइडलाइन के अनुसार करना है।
उन्होंने कहा कि अगले महीने में सभी केन्द्रों पर बच्चों व अभिभावकों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई है। जहाँ सिटी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ प्रभाकर कुमार की मुख्य भूमिका रहेगी। बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ सम्पन्न किया गया।
239 total views, 1 views today