विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में साड़म में हुई तेज बारिश के कारण यहां के कई घर जलमग्न हो गया। बीडीओ कपिल कुमार (BDO Kapil Kumar) तेज बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे।
जानकारी के अनुसार बीते 7 सितंबर की रात्रि हुई मूसलाधार बारिश से साड़म के कई घर जलमग्न हो गया। बताया जाता है कि साड़म नहर मार्ग किनारे स्थित कई घरों में 6 फिट तक बारिश का पानी भर गया था। जिसकी वजह से घरों में रखे अनाज भींग गये, इसके अलावे घरों में रखे फ्रिज, अलमीरा, टीवी, मोटरसाइकिल, टीन के बक्से, पलंग आदि पानी मे डूब गए।
इस बारिश के कारण रहिवासियों को लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। वहीं कुछ रहिवासी सामानों को बचाने के चक्कर में घायल भी हो गए, जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज भी कराया गया।
इस संबंध में पीड़ित परिवारों ने स्थानीय प्रशासन से बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने की गुहार लगाते हुए कहा कि पूरी रात हुए बारिश के कारण पानी घरों में घुस गया, जिससे घर मे रखे लगभग सभी सामान पानी मे डूब गए। पीड़ितों ने कहा कि रात में हुई बारिश से हम सबो को लाखों का नुकसान हुआ है। कई जगह दीवार भी गिर गए हैं। स्थानीय प्रशासन से पीड़ितो ने उचित मुआवजा की मांग की है।
उक्त मामला संज्ञान में आते ही 8 सितंबर को गोमियां बीडीओ कपिल कुमार मौके पर पहुंचकर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया एवं पीड़ित परिवार को तत्काल सूखा राशन उपलब्ध कराते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजे का प्रावधान है उसे पीड़ित परिवार को दिलाने का अनुशंसा किया जायेगा।
इधर पीड़ित परिवारों को जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पंसस विष्णु लाल सिंह, उप मुखिया पंकज जैन ने तत्काल सुखा राशन उपलब्ध कराया।
191 total views, 3 views today