प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो बाटा गली निवासी हाजी मोहम्मद इसराइल के पुत्र सह पत्रकार मोहम्मद इमामुल उर्फ नन्हे और फरजाना के विवाह उपरांत अवध बैंक्वेट हॉल फुसरो में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया।
आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (MLA Kumar Jaimangal Singh), ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल व बीएंडके जीएम एम के राव सहित कई गणमान्य शामिल होकर एवं नव दंपत्ती को दांपत्य जीवन में खुशहाली का आशीर्वाद दिया।
मौके पर सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, श्रमिक नेता गिरजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, लखनलाल महतो, रविंद्र कुमार मिश्रा, गजेंद्र प्रसाद सिंह व धीरज पांडेय, युवा व्यवसाई संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह और राजू सिंह, आदि।
भाजपा नेता विक्रम पांडेय, विनोद महतो व वैभव चौरसिया, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, मकोली ओपी प्रभारी अनन्त सिंह, पूर्व पार्षद मोहम्मद रियाज अंसारी, धनंजय रजक, मोहम्मद जसीम रजा व राधा देवी, व्यवसाई पिंटू सिंह, पत्रकार राकेश वर्मा, सुभाष ठाकुर, आदि।
सिद्धार्थ नारायण पोद्दार, चंद्रिका विश्वकर्मा मार्तण्ड, रघुवीर प्रसाद, चंदन दूबे, पंकज सिंह, आकाश कर्मकार, संदीप सिंह, रवि गुप्ता, आनंद सिंह, विकास सिंह, सलीम जावेद उर्फ मोती, विवेश सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य उपस्थित थे।
567 total views, 2 views today