एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शिशु विकास विधालय में 22 सितंबर को विधालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस ने की।
उक्त बैठक में विशेष तौर पर शिशु विकास विधालय के संरक्षक व आजीवन कार्यकारी अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय, सचिव सुबोध सिंह पवार, वरीय सदस्य नवीन कुमार पांडेय, शिक्षक प्रतिनिधि व प्रभारी रम्भा सिंह, कोषाध्यक्ष उमा बर्मन, प्राचार्य राम अयोध्या सिंह के अलावा दर्जनों गणमान्य जनों ने भाग लिया।
बैठक में सर्व सम्मति से विधालय में सीसीटीवी लगाने, सीसीएल बोकारो-करगली क्षेत्र के सहयोग से हेल्थ कैम्प लगाने, विधालय को अपग्रेड करने तथा मान्यता दिलाने के लिए आवश्यक संसाधन का प्रबंध करने, शिक्षकों की नियुक्ति तथा सेवा विस्तार पर विशेष बैठक कर सख्त निर्णय लेने, शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, कई शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों को इपीएफओ के लाभ से जोड़ने सहित विधालय विकास में कई अहम निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर विधालय सचिव सुबोध सिंह पवार सहित कई पदाधिकारियों व् सदस्यों ने विधालय में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया।
बैठक में तय हुआ कि शिशु विकास विधालय में समाहित होने वाले शिशु महल विधालय भवन को सुसज्जित कर सभी आवश्यक संसाधनों के उपरांत वहां 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्ले एंड फन की कक्षाएं अगले सत्र से प्रारंभ की जाएगी। स्वागत प्राचार्य राम अयोध्या सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी शिक्षिका रम्भा सिंह ने किया।
113 total views, 1 views today