प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में पंचायत सचिवालय अंगवाली उत्तरी में 11 जून को देर शाम ‘जंगल बचाओ अभियान में सफलता नही मिलती देख समूह से जुड़े ग्रामीणों ने प्रोफेसर अनूप चटर्जी की अध्यक्षता में एक आपात बैठक आयोजित की।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जंगल की बर्बादी को हर हाल में बचाने का संकल्प लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सर्व प्रथम पूरे गांव में प्रचार-प्रसार किये जाने, वन विभाग का सहयोग लेने, आगामी 13 जून को पेटरवार रेंज के वन पदाधिकारी की उपस्थिति में अभियान को गति दिये जाने तथा इससे भी अभियान को सफलता नही मिली तो वन को नष्ट करने वालो के प्रति दंडात्मक कार्रवाई किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रो. अनूप चटर्जी सहित शिवचरण कपरदार, नकुल महतो, रियाज़ अहमद, धर्मेंद्र कपरदार, गौतम पॉल, सुरेश रविदास, इनायत हुसैन, युगल रजवार, संतोष कपरदार (अकेला), आलेनबी अंसारी, निताई रजवार आदि उपस्थित थे।
309 total views, 1 views today