खतियानी भाषा संघर्ष समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर रन फॉर खतियान का होगा आयोजन

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। खतियानी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले 24 जुलाई को गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर स्टेडियम में एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता लखन महतो जबकि संचालन कुलदीप महतो के द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से पंचायत चुनाव के दौरान जो दुरी बनी है उसे कैसे कम किया जाए और पंचायत स्तर पर कमिटी गठित कर संगठन को मजबूती देने पर चर्चा की गई। साथ हीं आगामी 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर रण फोर खतियान को लेकर विशेष चर्चा की गई।

इसे लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित युवाओं ने एक स्वर में कहा कि 1932 खतियान आधारित नियमावली लागू होने तक आंदोलन जारी रहेगा। कहा गया कि राज्य के युवा खतियान आधारित स्थानीय निति नहीं लागू होने से स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे है।

बैठक में यशवंत कुमार रजक ने कहा कि हाल ही के दिनों में जो बहाली प्रक्रिया हुई है उससे जाहिर होता है कि यह झारखंड की जनता के हित में नहीं है। मौके पर स्थानीय मुखिया तुलसी तलवार, जितेंद्र महतो, सामाजिक कार्यकर्ता छोटन प्रसाद छात्र, उप मुखिया जितेंद्र पटेल, दिनेश शाह, चुरामण महतो, ओम प्रकाश महतो, यशवंत रजक, सोहन महतो, खूब लाल महतो, परमेश्वर महतो सहित कई गणमान्य जनों ने अपने विचार व्यक्त किये।

 271 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *