आगामी 3-4 सितंबर को समस्तीपुर के कर्पूरी ठाकुर सभागार में माले जिला सम्मेलन
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक 31 अगस्त को पूसा स्थित माले कार्यालय में आयोजित किया गया।
बैठक में प्रमिला राय, मनीषा कुमारी, बंदना सिंह, हरिकांत झा, जीबछ पासवान, ललन कुमार, अजय कुमार, अनील चौधरी, आसिफ होदा, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, फूल बाबू सिंह, उपेंद्र राय, राज कुमार चौधरी, प्रेमानंद सिंह, जगदेव प्रसाद यादव आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह बैठक के पर्यवेक्षक कॉमरेड धीरेन्द्र झा ने कहा कि भाकपा माले राशन- रोजगार, वास- आवास, शिक्षा- स्वास्थ्य और 2 सौ यूनिट फ्री बिजली देने का आंदोलन तेज करेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ते महंगाई को देखते हुए मजदूरी में बढ़ोतरी, भूमिहीन को वासभूमि, किसानों को खाद किल्लत, मनरेगा एवं दाखिल- खारिज में घूसखोरी के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा।
बढ़ते फासीवादी हमले के खिलाफ संविधान, लोकतंत्र और जनाधिकार की रक्षा के लिए संघर्षों को तेज करने, सामंती- सांप्रदायिक ताकतों को शिकस्त देने के नारों को लेकर आगामी 3-4 सितंबर को समस्तीपुर शहर के कर्पूरी ठाकुर सभागार में आहुत माले का जिला सम्मेलन होगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि माले राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल होंगे, जबकि सम्मेलन का उद्घघाटन पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉ धीरेन्द्र झा करेंगे।
सम्मेलन में जिला के सभी 20 प्रखंडों से करीब 3 सौ निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने को जिले के कई प्रोफेसर, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि आदि को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन के प्रचार- प्रसार के लिए पर्चे, फेस्टून जारी किये गये है।
दीवार लेखन किया जा रहा है। शाखा, पंचायत, लोकल, प्रखंड, एरिया कमिटी की बैठक किया जा रहा है। इस आशय का जानकारी 31 अगस्त को समस्तीपुर जिला के हद में पूसा के मोरसंड माले जिला कमिटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए माले जिला सचिव कॉ उमेश कुमार ने दी।
137 total views, 1 views today