एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पार्टी सदस्यता, नवीनीकरण, ब्रांच से लेकर जिला सम्मेलन एवं जन संगठन की सदस्यता बढ़ाकर भाकपा माले को मजबूत बनाने समेत अन्य कई सांगठनिक एवं राजनीतिक निर्णय के साथ ही भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी (Samastipur district Committee) की बैठक बीते 21 दिसंबर को देर रात तक आयोजित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक राज्य स्थाई समिति सदस्य सह दरभंगा जिला सचिव बैधनाथ यादव उपस्थित थे।
इस अवसर पर माले नेता सुखलाल यादव, दिनेश कुमार, रामचंद्र पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, हरिकांत झा, सत्यनारायण महतो, रामचंद्र प्रधान, अजय कुमार, राजकुमार चौधरी, अमित कुमार, प्रेमानंद सिंह, प्रमिला राय, फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, अनील चौधरी, मनीषा कुमारी, राम कुमार, उपेंद्र राय समेत अन्य जिला कमिटी सदस्यों ने बैठक में अपने-अपने कमिटी समेत क्षेत्र के क्रिया-कलाप एवं आंदोलनात्क गतिविधियों को प्रस्तुत किया।
बैठक में आजादी की 75वीं वर्ष पर दरभंगा में आहूत बुद्धिजीवियों के कन्वेंशन में भाग लेने, रोसड़ा के सफाईकर्मी रामसेवक राम को न्याय देने की मांग पर आगामी 29 दिसंबर को दरभंगा आईजी कार्यालय के समक्ष इंसाफ मंच के प्रदर्शन में भाग लेने, खाद किल्लत- कालाबाजारी के खिलाफ किसान आंदोलन तेज करने, अगले वर्ष 17 जनवरी को गंगापुर में इनौस के जिला सम्मेलन में भागीदारी एवं सहयोग देकर सफल बनाने समेत अन्य निर्णय लिए गये।
बतौर पर्यवेक्षक माले राज्य स्थाई समिति सदस्य सह दरभंगा जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा कि समस्तीपुर समेत मिथिलांचल में माले मजबूत हो रही है। इसे और मजबूत बनाकर न्याय से बंचित पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उनके पक्ष में मजबूती से आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि सत्ता- प्रशासन की आड़ में शराब के धंधे चल रहे हैं और साजिश के तहत दलित- गरीब- महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है।
यादव ने कहा कि नीतीश बाबू की पुलिस यूपी के तर्ज पर पुलिसिया जुल्म ढ़ा रही है। खानपुर में पुलिस विक्षिप्त युवक को गोली मार देती है, तो दूसरी ओर शराब का विरोध करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दिया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
हत्या- अपराध की खबर पर अमूमन देर से घटना स्थल पर पहुंचने वाली पुलिस एक बोतल शराब की झूठी खबर पर भी तुरंत दौड़े-दौड़े पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि भाकपा माले ऐसे मामले को लेकर आंदोलन चलाएगी।
167 total views, 1 views today