एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) में 22 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे एम्प्लोई यूनियन (ईसीआरईयू) मंडल कमिटी की मीटिंग हुई। बैठक में कई निर्णय लिए गये।
आयोजित बैठक में आने वाले दिनों में मजदूरों पर हो रहे हमले, पूंजीवाद परस्त चारो लेबर कोड द्वारा मजदूरों को गुलाम बनाने वाली नीति, रेलवे को बेचने, निजीकरण, निगमीकरण किये जाने व पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा के साथ-साथ अगले महीने मंडल कार्यालय समस्तीपुर पर पेंशन बहाली हेतु जोरदार आंदोलन पर चर्चा किया गया।
बैठक की अध्यक्षता ईसीआरईयू के केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड एस के पासवान ने किय। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष कॉ एस पी साहू ने मजदूर आंदोलन एवं इतिहास पर चर्चा करते हुए वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पूंजीपतियों एवं दोस्तों को लाभ पहुंचाने के लिये रेलवे सहित सभी सरकारी उपक्रमो व संपत्तियों को बेचने के निर्णय को देश को पुनः गुलामी की ओर धकेलने की बातें बताई।
कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक के नाम से ज्ञापन कार्यालय में दिया गया। बैठक में यूनियन के महासचिव मृत्युंजय कुमार, एस के पासवान, एस पी साहू, मिथिलेश कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, अशोक कुमार, सुमन सौरभ, शुभाष, राजकुमार, ऋषिकेश कुमार आदि शामिल हुए।
149 total views, 1 views today