प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में पूसा प्रखंड के चंदौली में 3 मार्च को भीषण आग लग गयी। इस आगलगी की घटना में कई मवेशी जल गये, जबकि कई घरों का संपत्ति जलकर खाक हो गया। अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के हद में पूसा प्रखंड के चंदौली वार्ड 9 रहिवासी कृष्णदेव राय, ब्रह्मदेव राय, रामबली राय, पप्पू राय आदि के घर एवं आसपास के घरों में भयंकर आग लग गयी। आग में जलकर कई मवेशी की मौत हो गई। वही कई बाईक, पेड़-पौधे, घरेलू सामग्री भी जलकर स्वाहा हो गया है। आगलगी से भारी तबाही बताई जा रही है। स्थानीय रहिवासियों ने बोरिंग से पानी चलाकर आग बुझाने की कोशिश में लग गये। वहीं घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंचकर स्थानीय रहिवासियों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना स्थल पर जला पड़ा भैंस हृदय विदारक दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। परिजनों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया। आग कैसे लगी है, यह अज्ञात है। इस घटना को लेकर भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। वहीं भाकपा माले पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिलकर सांत्वाना दिया साथ ही प्रशासन से तत्काल उचित मुआवजे की मांग की है।
49 total views, 49 views today