दिनभर सिंबल के इंतजार में बैठे कई उम्मीदवार को बिना सिंबल लौटना पड़ा

नप अध्यक्ष पद उम्मीदवार बंदना को मिला टमटम छाप

चुनाव को मजाक बनाकर रख दिया अधिकारियों ने-सुरेन्द्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। काफी अस्त व्यस्तता के बीच समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में हो रहाँ है नगर परिषद का चुनाव। चुनाव अधिसूचना के अनुसार 25 सितंबर को उम्मीदवारों को चुनाव सिंबल के लिए बुलाया गया था।

उम्मीदवार 11 बजे दिन से सिंबल के इंतजार में बैठे रहे। उपस्थित कर्मी द्वारा अधिकारी के पास सिंबल हस्ताक्षर के लिए भेजने की बात बताकर उम्मीदवारों को इंतजार करने को कहा गया।

बताया जाता है कि इसी बीच 4 बजे सदर एसडीओ अपने चेंबर में भी आये। उम्मीदवारों को सिंबल मिलने की आशा जगी, लेकिन लगभग 4:30 बजे एसडीओ कार्यालय से निकल गये। यहां उपस्थित तमाम उम्मीदवार एवं उनके समर्थक निराश हो गये।

इस संबंध में एसडीओ कार्यालय के कर्मचारी से पूछने पर आगामी 27 सितंबर को 11 बजे पुनः आने को कहा गया। इससे उपस्थित तमाम लोग आक्रोशित होकर अनाप- शनाप बोलते दिखे।

इधर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इस घटना को अधिकारियों की लापरवाही एवं मनमानी बताते हुए तय तिथि के अनुसार ससमय उम्मीदवारों के सभी कागजी कार्य निबटाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा का कलश स्थापन है। लोगों की व्यस्तता पूजा- पाठ में रहेगी। ऐसी स्थिति में उन्हें बार- बार चुनाव कार्यालय का चक्कर लगवाना अनुचित है। जानकारी के अनुसार 25 सितंबर की देर शाम ताजपुर नप अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी को टमटम छाप सिंबल मिला है।

 186 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *