एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में युवा व्यवसायी संघ चुनाव को लेकर 15 फरवरी को विभिन्न पदों को लेकर कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार युवा व्यवसाई संघ के होने वाले चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में वैभव चौरसिया, विश्वनाथ प्रसाद सोनी, सचिव पद के लिए जावेद खान, बैजू मालाकार, सूरज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार ने नामांकन पर्चा भरा।
ज्ञात हो कि, 16 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच होनी है। साथ ही साथ 15 फरवरी को यह फैसला लिया गया कि चुनाव पदाधिकारी मो. कलाम खान के पुत्र जावेद खान के चुनाव लड़ने के कारण चुनाव को पूरी पारदर्शिता करवाने हेतु मो. कलाम खान को पद से मुक्त किया गया। चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु गुरुपद प्रजापति एवं संजय गुप्ता उर्फ पिंकू चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए।
मौके पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी देवीदास, चुनाव पदाधिकारी विजय सिंह, राकेश जैन, रोहित मित्तल, बालेश्वर पांडेय, गिरिराज गिरी, मदन गुप्ता, संतोष भगत, संजय गुप्ता, मो. मंजूर हुसैन उर्फ जिया, अनिल गुप्ता, रविंद्र सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।
134 total views, 2 views today