एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में 17 नवंबर को आयोजित किया गया। अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार एवं पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा के पर्यवेक्षण में हुई।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि नीतीश सरकार वेंटीलेटर पर चल रही है। राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। मंत्री की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं। बड़े अधिकारियों की लूट लगातार उजागर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उर्जा विभाग के निदेशक सचिव संजीव हंस एवं गुलाब यादव की अकूत संपत्ति को ईडी ने पकड़ा है, लेकिन इस पर राज्य सरकार की चुप्पी बता रहा है कि इतना बड़ा घोटाला बगैर सीएमओ की मिलीभगत के नहीं हो सकता है। नीतीश सरकार का शासन अधिकारियों और माफियाओं का लूट का शासन है। यह सरकार जनता पर बोझ बन गई है। इस बोझ को उतार फेंकना बिहार की जरूरत बन गई है।
उन्होंने कहा कि भाकपा माले इस अभियान में उतरी हुई है। इसके तहत राज्यव्यापी पदयात्राएं संगठित हुई है और पटना में आयोजित विराट सम्मेलन से यह मांग की गई है कि जो दलित-गरीब जहां बसे हैं, वहां का वासगीत पर्चा मिले। जनविरोधी स्मार्ट मीटर वापस ले और जीविका सहित तमाम स्कीम वर्कर आशा, रसोईया, सेविका, सहायिका आदि को मासिक मानदेय में बढ़ोतरी कर के दें।
झा ने कहा कि नीतीश कैबिनेट द्वारा भूमिहीनों को वासभूमि खरीदने को 1 लाख रूपये देने की घोषणा छलावा के सिवा कुछ नहीं है क्योंकि 1 लाख रूपये में 3 डिसमिल जमीन नहीं मिलेगी। अगर मिलेगी तो नीतीश कुमार खुद खरीदकर दिखा दें। सरकार के इस फैसले से प्रशासनिक लूट बढ़ेगी। जरूरत है कि सरकार बसे हुए परिवारों को वासगीत पर्चा दें एवं खुद वासभूमि खरीदकर कॉलोनी बना कर दें।
राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार स्मार्ट मीटर वापस लें एवं अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी 2 सौ यूनिट बिजली फ्री सभी परिवारों को दें। अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि विभूतिपुर में भाकपा-माले के जोरदार जन प्रतिवाद के जरीए मुसहर परिवारों को उजाड़ने आये अंचल प्रशासन को लौटने पर मजबूर किया। उन्होंने कहा कि पर्चाधारियों को दखल- कब्जा दिलाने और गरीब बसाओ आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में भाकपा-माले का तेजी से विस्तार हो रहा है।
बैठक में जयंत कुमार, डॉ खुर्शीद खैर, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महेश कुमार, अजय कुमार, रंजीत राम, दिनेश कुमार, लोकेश राज, राजकुमार पासवान, अमित कुमार, अनील चौधरी, सत्यनारायण महतो, ललन कुमार, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, रौशन कुमार, महावीर पोद्दार, जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।
133 total views, 1 views today