गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। महुआ के राजद विधायक डॉ रोशन कुमार द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई कार्य योजनाओं और कार्यालयों का 10 जून को उद्घाटन किया गया।
जानकारी के अनुसार विधायक ने महुआ विधानसभा क्षेत्र के चेहराकला प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन उद्घाटन किया। समारोह के अवसर पर प्रखंड प्रमुख कार्यालय का शुभ उद्घाटन चेहरा कला के प्रमुख प्रियंका राय एवं विधायक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य जनों के साथ कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बताया जाता है कि विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के महुआ प्रखंड के हद में सिंघारा उत्तरी पंचायत में किरण राय के घर के समीप लगभग 13.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन एवं महुआ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 के तरौरा पोखर में संत गुरु रविदास मंदिर के पास 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित छठ घाट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दर्जनों स्थानीय ग्रामीण रहिवासी और आरजेडी के कार्यकर्तागण काफी संख्या में उपस्थित थे।
274 total views, 1 views today