मुकुंद नगर में चला मुफ्त टीकाकरण अभियान
मुश्ताक खान/मुंबई। मनपा एम पश्चिम के आरोग्य विभाग ने खसरा (चेचक) के टीकाकरण की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत एम पश्चिम विभाग के वाशीनाका परिसर में स्थित मुकुंद नगर में खसरा के टीकाकरण अभियान चलाया गया।
इस अभियान में विभाग से डॉ. शीतल धस, डॉ. कंचन दिवे और अतुल वाघमारे के अलावा 30 सदस्यों को टीम ने डोर टू डोर जा कर मुकुंद नगर के रहिवासियों को समझाया और जागरूक करने के उनके बच्चों को खसरा का टिका लगाया गया।
इस टीम में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (World health Organization) (डब्लू एच ओ) की डॉ. मीता वशी ने मनपा के डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों को काफी सहयोग दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मनपा एम पश्चिम विभाग में आरोग्य प्रमुख डॉ. पूजा देसाई और डब्लू एच ओ की डॉ. मीता वशी के मार्गदर्शन में खसरा (चेचक) के टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की चौथी कड़ी वाशीनाका स्थित मुकुंद नगर के मस्जिद में चलाया गया।
इससे पहले तीन अन्य स्थानों पर इस अभियान को चलाया जा चूका है। एम पश्चिम विभाग में खसरा (चेचक) के टीकाकरण अभियान को और तेज करने की कोशिश की जा रही है। इन्हीं कारणों से टीम के लोगों ने स्थानीय समाजसेवकों के सहयोग से इसे आगे बढ़ा रहे हैं।
चेचक के टीकाकरण अभियान में डॉ. शीतल धस, डॉ. कंचन दिवे और डॉ. अतुल वाघमारे के अलावा राजेंद्र सकट (सी डी ओ), मनीषा, सुनंदा पोखरकर, जयश्री सांगले आदि ने अहम् भूमिका निभाई है।
हालांकि मस्जिद कमेटी के चांद बाशा, अयूब खान, सय्यद मेंहदी आदि समाजसेवकों के कारण यहां से पांच वर्ष और इससे कम आयु के दर्जनों बच्चों को चेचक का टिका लगाया गया।
122 total views, 1 views today