20 व्यवसायिक झोपड़े ध्वस्त
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मनपा एल वार्ड के तोड़ू दस्ते ने कुर्ला पूर्व के जागृति नगर (Jagriti Nagar) में अवैध रूप से बने झोपड़ों को नेहरूनगर पुलिस के भारी बंदोबस्त के बीच ध्वस्त कर दिया।
इतना ही नहीं तोड़ू दस्ते कि जेसीबी (JCB) ने झोपड़ों के मलबे को भी लगे हाथ साफ कर दिया। एल विभाग के इस कार्रवाई में अतिक्रमण निष्कसन अधिकारी प्रशांत गवली व उनके सहयोगी शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पूर्व के जागृति नगर में अवैध रूप से बने करीब 20 झोपड़ों को मनपा एल वार्ड के अतिक्रमण विभाग (Encroachment department) द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
एल वार्ड के अधिकारियों व स्थानीय नागरिकों के अनुसार जागृति नगर परिसर के दबंगों द्वारा रोड़ के किनारे अवैध रूप से व्यवसायिक झोपड़े बनाकर किराये पर दिया गया था।
इसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों ने विगत दिनों वार्ड में की थी। उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मनपा एल विभाग के अतिक्रमण विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई।
183 total views, 1 views today