वार्ड क्रमांक 187 के बाद 185 में चला हथौड़ा
मुश्ताक खान/ मुंबई। जगत प्रहरी (साप्ताहिक) के वेबसाइट पर ”धारावी की तबाही का कारण हैं भू माफिया और मनपा के भ्रष्ट अधिकारी” नामक शीर्षक से प्रकाशित समाचार के बाद मनपा जी नॉर्थ बिल्डिंग एंड फैक्ट्री विभाग के अधिकारियों ने यू टर्न ले लिया है। इसके तहत वार्ड क्रमांक 187 के बाद मंगलवार को वार्ड क्रमांक 185 के 90 फीट रोड पर स्थित प्लॉट नंबर 8 में धारावी पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच जी नॉर्थ के तोड़ू दस्ते ने जबरदस्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
जन सुविधाओं को देखते हुए जोरों पर जारी है तोड़क कार्रवाई
गौरतलब है की धारावी (Dharavi) में बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर अवैध निर्माणों को बढ़ावा मिलने लगा। जिसका सबसे अधिक लाभ मनपा के भ्रष्ट अधिकारी व भू माफियाओं को हो रहा है। अवैध निर्माणों के कारण धारावीकरों की सरकारी सुविधाओं में दिनों दिन कटौती होने लगी। घनी आबादी वाले धारावी की तंग गलियों में बारिश के दौरान बुरा हाल होता है।
इन गलियों में चलने फिरने लायक जगह नहीं होती, इसके बावजूद उन गलियों सहित मुख्य मार्गों पर अवैध निर्माणों का तांता लगा रहता है। बता दें की भू माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण कर झोपड़ों को बेच दिया जाता है। इसके बाद इन झोपड़ों में देर सवेर आए लोगों को सबसे पहले बिजली, पानी, शौचालय, गटर और सड़क की जरूरत पड़ती है।
इसके लिए वे स्थानीय समाजसेवक व नगरसेवकों की मदद से मनपा के संबंधित विभागों से अपना हक मांगने पहूंच जाते हैं। इन पहलुओं पर मनपा के अधिकारी कुछ बोलने के बजाय चुप्पी साध लेते हैं। जबकि इस पहलू को मनपा के अधिकारी भली भांती समझते हैं। इसके बावजूद चंद सिक्कों की खातिर अपने साथ-साथ धारावीकरों को भी सरकारी सुविधाओं से वंचित करा रहे थे।
बताया जाता है की करीब एक दशक पहले की तुलना में धारावी की जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धी हुई है। यह भी अवैध निर्माणों का एक हिस्सा है। बताया जाता है की कोरोनाकाल में कोविड-19 के सबसे अधिक मरीजों की संख्या धारावी में ही देखी गई।
बहरहाल धारावी पुलिस के कड़े बंदोबस्त में मनपा जी नॉर्थ बिल्डिंग एंड फैक्ट्री विभाग के अधिकारियों ने वार्ड क्रमांक 185 के 90 फीट रोड पर स्थित प्लॉट नंबर 8 में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की पूरी कोशिश की। इसके बाद भी अवैध निर्माण का अधिकांश हिस्सा ज्यों का त्यों ही है।
कयास लगाया जा रहा है की मनपा जी नॉर्थ के अधिकारी फिलहाल यू टर्न के मूड में तोड़क कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।
यहां सवाल यह उठता है की क्या यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा या? चूंकि स्थानीय समाजसेवकों का कहना है की जब तोड़ना ही था तो अवैध निर्माणों को बनने क्यों दिया? धारावी के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के कारण मनपा के अधिकारी बौखला गए हैं।
उन्होंने कहा की मनपा के लगभग सभी 224 वार्डों के अधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी रहती है। उन्हें पता होता है की कहां क्या चल रहा है। इसके बाद भी ऐसी नौबत क्यों आई?
481 total views, 1 views today