ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डेन जुबली मैदान में 31 दिसंबर को खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में मनोज एकादश की टीम ने दीवाना क्लब तेनुघाट की टीम को हराया। इस रोमांचक मुकाबले में मनोज एकादश की टीम ने दीवाना क्लब को 19 रनों से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मनोज एकादश की ओर से राहुल के 31 गेंदों पर 43 रन, तावीज के 14 गेंदों में 37 रन और इमरान के 7 गेंदों पर 25 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए दीवाना क्लब की टीम ने प्रीतीश आनंद के 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 37 रन, अमित के 10 गेंदों पर 21 रन और रक्षित के 15 गेंदों पर 20 रन के बाद भी 109 रन ही बना सकी। मनोज एकादश की ओर से पंकज ने तीन विकेट, तावीज ने दो विकेट हासिल किया।
तावीज को हरफनमौला प्रदर्शन के कारण मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।उक्त मैच में अंपायर की भूमिका दीपक यादव, सौरभ सिंह और मोंटी कटरियार, कॉमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार और क्रिश झा तथा स्कोरर की भूमिका पीयूष कटरियार ने निभाई।
178 total views, 1 views today