एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी सचिव और जिला कमेटी सदस्य मनोज कुमार पासवान ने 8 जनवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बोकारो जिला उपयुक्त से हरा राशन कार्डधारी को नियमित राशन उपलब्ध कराने की मांग की है।
विज्ञप्ति में पासवान ने कहा है कि ग्रीन कार्डधारी का राशन नियमित रूप से नहीं मिलता है। उसे बार-बार एक महीना, दो महीना के बाद राशन दिया जाता है। कहा कि हरा कार्डधारियों को नियमित राशन न देना राज्य के हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने उपायुक्त से कहा है कि जिला आपूर्ति विभाग को नियमित रूप से राशन देने का दिशा निर्देश दें। कहा कि बहुत से रहिवासी के पास राशन नहीं रहने के कारण भूखे भी रहना पड़ता है।
सीपीएम नेता पासवान ने कहा कि यह योजना जिसका केंद्र सरकार द्वारा जारी लाल कार्ड नहीं बन पाया था वैसे रहिवासियों को हेमंत सरकार ने सराहनीय कदम उठाते हुए ग्रीन कार्ड निर्गत किया है और सबको राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन, प्रखंड के पदाधिकारी के उदासीनता के कारण सही समय पर लाभुक को राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है, जिससे इंडिया गठबंधन हेमंत सरकार की बदनामी हो रही है।
इसलिए पुनः जिला उपायुक्त से मांग किया जाता है कि तमाम हरा कार्डधारी को नियमित रूप से राशन दिया जाए अन्यथा मांगों को लेकर सीपीएम बोकारो जिला कमेटी द्वारा आगामी 19 जनवरी को जिला मुख्यालय पर महा धरना किया जाएगा। इसके बाद भी अगर मांगों पर विचार नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे। इसके तहत पूरे जिले में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
121 total views, 1 views today