पैसा-पैरवी पर पुलिस निर्दोषों को झूठा मुकदमा में फंसा रही है-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के चकमधौल ब्रहमस्थान में भाकपा माले शाखा एवं फतेहपुर- रामापुर महेशपुर पंचायत का संयुक्त लोकल सम्मेलन 11 अगस्त को आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता अनीता देवी, शिव कुमारी देवी, सोनिया देवी की अध्यक्ष मंडली ने की।
संचालन माले नेता मनोज कुमार सिंह ने किया। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह सम्मेलन में उपस्थित रहे।इस अवसर पर माले कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा है। भूमिहीन के कब्जे से सरकारी जमीन छीनकर दबंगों को दिया जा रहा है। कहा गया कि वर्षों से सरकारी जमीन पर बसे दलित- गरीब पर्चा के लिए तरस रहे हैं। पर्चा के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है।
स्थानीय पुलिस की मनमानी की चर्चा करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दबंगों के ईशारे पर पैसा- पैरवी के सहारे पुलिस निर्दोष रहिवासियों पर झूठा मुकदमा करती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए ताजपुर थाना कांड संख्या- 423/23 के बारे में बताया कि अभियुक्त बनाये गये मदन चौधरी का पुत्र मिथुन चौधरी मजदूरी के सिलसिले में कर्नाटक राज्य के बंगलोर में है।
बैठक में उपस्थित दर्जनों रहिवासियों ने कहा कि कोई लड़ाई- झगड़ा हुआ ही नहीं, जबकि दबंग नरेश चौधरी के झूठा आवेदन पर बगैर जांच, जनप्रतिनिधियों से पता लगाये थानाध्यक्ष ब्लाउज फाड़ने एवं अर्धनग्न करने का गैर जमानती धारा लगाकर झूठा मुकदमा कर दिया। इससे क्षेत्र में पुलिस करतूत का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। इसके खिलाफ सम्मेलन से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
अंत में चकमधौल शाखा का शाखा सचिव सोनिया देवी एवं फतेहपुर- रामापुर महेशपुर पंचायत लोकल सचिव मनोज कुमार सिंह को चुना गया। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र ने उक्त मुकदमा की निष्पक्ष जांच कर मुकदमा समाप्त करने समेत किसी भी निर्दोष को झूठा मुकदमा में फंसाने से बाज आने को कहा, अन्यथा उन्होंने थाने का घेराव करने की घोषणा की।
107 total views, 1 views today