प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में बरई के पंचायत समिति मनोज करमाली की माँ श्रेया देवी का 2 जुलाई को निधन हो गया। वे 65 वर्ष की थी। उनकी मृत्यु बीमारी के चलते हो गई।
पंसस करमाली की माँ के मौत की खबर पाते ही गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने करमाली के घर पहुंच कर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा क़ि शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। मौके पर कैलाश करमाली, बिजय कुमार, सुरेश कुमार करमाली, महानन्द महली, शिव चरण महली, बैज नाथ महतो, बिरेन्दर करमाली आदि ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
जलापूर्ति योजना से वंचित है पेटरवार रहिवासी
एक अन्य जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में पेटरवार रहिवासी इनदिनों बूंद बूंद पानी के लिए पानी पानी हो रहे हैं। सरकार एक ओर पानी के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन कई घरों में अभी तक पानी नहीं पहुँच पाया है। जलापूर्ति योजना के तहत घर में स्वच्छ जल रहिवासियों को मिले। इसके लिए पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा पाइप पहुँचाया गया है, लेकिन पेटरवार के रहिवासी जलापूर्ति योजना से वंचित है।
बताया जाता है कि जिन जगहों में पानी नहीं पहुँच रहा है उसमे ठाकुर, धोबी, लोहार, लाला, भगत, बंगाली, खत्री सभी टोला मे लगभग 6 महीना से पानी कभी-कभी नही के बराबर आता है। अभी भी वहां क़े रहिवासी दूषित जल पीने को विवश है। वही पेयजल विभाग कुम्भकरनी नींद में सोई हुई है।
जिसे देखने वाला कोई नहीं है। घर तक जल नल योजना के तहत करोड़ो रुपये खर्च हो चूका है। पैसा पानी की तरह बहाया गया है, लेकिन यहाँ क़े रहिवासी एक बूँद पानी के लिए तरस रहे है। अगर इसी तरह रहा तो स्थानीय रहिवासी उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
90 total views, 1 views today