रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। जयशंकर प्रसाद विचार मंच रांची द्वारा 30 जनवरी को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के बगदा रहिवासी मनोज कुमार कपरदार को जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।
हिन्दी साहित्य, क्षेत्रीय भाषा एवं कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान के तहत साहित्यकार कपरदार को यह सम्मान प्रदान किया गया। कपरदार को यह सम्मान कला लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गोस्सनर महाविद्यालय राँची के सेमिनार हाॅल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राँची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक, पद्मश्री मधु मंसुरी हँसमुख, डॉ अशोक प्रियदर्शी, डॉ माया प्रसाद, महावीर नायक, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उड़ीसा के प्रसिद्ध कवि डॉ फनी महंती, साहित्यकार यामिनी कांत दास (ओडीशा) एवं जयशंकर प्रसाद विचार मंच के सचिव सुरेश निराला उपस्थित थे। सम्मानित साहित्यकारों को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह, सम्मान-पत्र, अंगवस्त्र एवं उपहार प्रदान किया गया। मंच का संचालन शकुंतला मिश्रा ने की।
112 total views, 2 views today