अवैध कामों में होता था चोरी के ट्रक का इस्तेमाल
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाड से गायब हुए ट्रक को मानखुर्द ट्रैफिक पुलिस के अधिकारीयों ने पकड़ने में भारी सफलता पाई है। बता दें कि मानखुर्द टी जंक्शन के सिग्नल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के जवान और अधिकारियों ने शुक्रवार देर रात सिग्नल जम्प (Signal Jump) कर तेजी से भाग रहे ट्रक संख्या MH06-K5295 का पीछा कर उसे रोक दिया।
इस ट्रक में चालक और उसके सहायक के आलावा एक आदमी और था, जो मौके से फरार हो गया। इस मामले में चालक मो. एजाज अंसारी और उसके सहायक को गिरफ्तार किया गया है।
मानखुर्द ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बलिराम धास से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक माह पूर्व महाड (Mahad) से ट्रक संख्या MH06-K5295 की चोरी हुई थी। इसकी शिकायत महाड पुलिस स्टेशन में दर्ज है। महाड पुलिस द्वारा उपरोक्त ट्रक की तलाश जारी है।
वहीं दूसरी तरफ ट्रक संख्या MH06-K5295 की तलाश भिवंडी तालुका पुलिस भी कर रही है। चूंकि उपरोक्त ट्रक से भिवंडी क्षेत्र में एक डकैती को अंजाम दिया गया था। उस घटना में आरोपियों ने फायरिंग भी किया था।
गौरतलब है कि बीना दस्तावेज के चल रही इस ट्रक को मानखुर्द ट्रैफिक पुलिस के अधिकारीयों ने सिग्नल जम्प करने के आरोप में पकड़ लिया है। पकडे गई ट्रक में तीन लोग मौजूद थे। पुलिस द्वारा दस्तावेजों कि जांच में पता चला की यह ट्रक चोरी का है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी धस ने ई. चलन के जरिए ट्रक के मालिक का पता निकला, उनसे बात की तो पता चला की पकड़ा गया ट्रक एक माह पूर्व चोरी हो गया था। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी धस ने महाड पुलिस और भिवंडी पुलिस को पकड़ा गया ट्रक (Truck) की जानकारी दी।
उनकी जानकारी के बाद दोनों पुलिस स्टेशन के अधिकारी मानखुर्द ट्रैफिक पुलिस पहुंचे, इसके बाद जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद वरिष्ठ अधिकारी बलिराम धस ने उक्त ट्रक व् गिरफ्तार आरोपियों को भिवंडी तालुका पुलिस के हवाले कर दिया। आगे की जांच भिवंडी और महाड पुलिस करेगी।
285 total views, 1 views today