एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर (Devaghar) के 42 वें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी (Assistant District Magistrate) के रूप में 18 नवंबर को मंजूनाथ भजंत्री ने निवर्तमान उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह से पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि देवघर जिला की अंतराष्ट्रीय छवि को और भी बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। समाज की अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उद्देश्य होगा। देवघर के विकास के लिए जो सरकार ने उन्हें दायित्व सौपा है, उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। अपने कार्यकाल में जिले को विकास के रास्ते पर ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे और सभी के सहयोग से इसमें सफलता भी मिलेगी।
उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल दुनियां भर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में जिला में आर्थिक गतिविधियां काफी हद तक प्रभावित हुई है। उनका प्रयास स्थिति को काबू रखते हुए आर्थिक गतिविधियों में और अधिक तेजी लाना होगा। उपायुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इस महामारी के खतरे से आमजन का कोई नुकसान ना हो।
उन्होंने कहा कि हमें हर परिस्थिति में अच्छा कार्य करना है। हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले अंतिम व्यक्ति का ख्याल मन में रहे। कोशिश रहेगी कि उससे उस अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा।
इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर फील्ड में जाकर कार्य देखें। वहां जाकर ही कार्य की सही स्थिति का पता चलता है। हमेशा अपने अंदर सकारात्मक भाव रखें। नकारात्मकता जीवन के लिए घातक होती है। उन्होंने कहा हम सभी मिलकर इस जिले को और आगे ले जाने की कोशिश करेंगे।
826 total views, 1 views today