फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। एएसए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सालखान मुर्मू (Salkhan murmu) ने सरना धर्म कोड के सगाड रथ को बोकारो जिला (Bokaro district) के चंदनक्यारी विधानसभा (Chandankari assembly) क्षेत्र के चंद्र पंचायत (Chandra panchayat) के अंतर्गत चमड़ाबाद से मांझी हडाम शंकर हेंब्रम बाबा सुखराम किस्कू ने रथ का स्वागत किया।
इस मौके पर 16 नवंबर को बोकारो जिला एएसए के अध्यक्ष सुखदेव ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सरना धर्म रथ को पूरे बोकारो जिला में घुमाया जा रहा है। राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि आगामी 30 नवंबर तक सरना धर्म कोड की घोषणा की जाए। अन्यथा आगामी 6 दिसंबर से राष्ट्रव्यापी रेल रोड का चक्का जाम कर दिया जाएगा। इस मौके पर भीम मुर्मू, गणेश चंद्र मरांडी, राखो किस्कू, दिलीप मरांडी, चंद्र हेंब्रम, लालचंद्र मुर्मू आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
444 total views, 2 views today