प्रहरी संवाददाता/बगोदर(गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत मंढला निवासी मोटर साइकिल मिस्त्री साइबर अपराधियों के ठगी के शिकार हो गये हैं।
इस संबंध में भुक्तभोगी मोटरसाइकिल मिस्त्री भागीरथ प्रसाद (Bhagirath Prasad) महतों ने बताया कि साइबर ठगो ने तीन फरवरी को पहले फोन के माध्यम से उससे दोस्ती किया। फिर बैंक मेंं चार हजार रुपये का आरडी किया। एक महिना बाद भुक्तभोगी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता से साइबर अपराधियों ने 8100 रू उड़ा लिए। भुक्तभोगी मंढला में मोटर साइकिल पार्ट का दुकान चलाता है।
भुक्तभोगी ने बताया कि साइबर अपराधियो ने खुद को बैंक अधिकारी राहुल शर्मा बताकर कहा कि आपके बैंक खाते से जो पैसा कटा है उसे वापस लेना है। मोबाइल पर गया ओटीपी बताना होगा। इसके बाद भुक्तभोगी भागीरथ ने फोन से ही गाली गलौज कर फोन काट दिया और स्नान करने चल गया। अपराधियों ने तब भी फोन करना बंद नही किया। दो तीन बार मोबाइल फोन नम्बर बदल बदल करता रहा। अंततः भुक्तभोगी के छोटे पुत्र ने ओटीपी नम्बर बता दिया। जिसके बाद उनके खाते सेे पैसा कट गया। जिसका मैसेज उसे मोबाइल के माध्यम से जानकाारी मिला। इसके एक सप्ताह पुर्व यहां के दो पारा शिक्षक भी साइबर अपराधियों के शिकार हो चुके हैं।
227 total views, 1 views today