प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। जय जय महाराष्ट्र गीत को माउथ आर्गन से बजाने वाले दा कल्चरल परफॉरमेंस आर्ट सेंट्रल के अध्यक्ष सचिन केदार, सचिव संदेश उमप सहित अन्य सभी कलाकारों को कुर्ला के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुंडालकर (Mangesh Kudalkar) द्वारा सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम नेहरूनगर में संपन्न हुआ। इस मौके पर खनविलकर आदि गणमान्य मौजूद थे।
371 total views, 1 views today