स्वास्थ्य मंत्री ने शाहपुर में किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के शाहपुर गांव में निहाल नाथ मंदिर परिसर के समीप 3 जनवरी को आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण के मामले में बिहार एक नंबर पर है। उन्होंने कहा कि बिहार में 90 प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो चुका है। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार के विभिन्न 1000 टीकाकरण केंद्र प्रतिरक्षण कॉर्नर का उद्घाटन भी किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में मरीजो को नि:शुल्क दवा वितरण के मामले में बिहार एक नंबर पर है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बिहार वासियों को मेडिकल सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहा है। अस्पतालों को सख्त निर्देश दिया गया है कि रोगियों के इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अब यह सुविधाएं गांव के स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने की दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सेंटर खुल जाने से आम नागरिकों को बहुत लाभ होगा। उन्हें यहां से 154 प्रकार की दवा नि:शुल्क मिलेगा। कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाएं चल रही है, जिससे आमजनों को लाभ मिल रहा है।
इस मौके पर विभागीय कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, भाजपा सारण जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र शाह, भाजपा के प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, लाल बाबू कुशवाहा, भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बबलू, पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह, रंजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह, बबलू सिंह, राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
81 total views, 1 views today