ए. के. जायसवाल/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में आयोजित रामचरित मानस महायज्ञ का विधिवत समापन हो गया।
महायज्ञ के नवम दिवस बीते 27 मार्च की रात समिति के सौजन्य से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। यहां धनबाद शहर के चर्चित जय हो जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रुप प्रधान सुदेश सिंह के नेतृत्व में गायक मुन्नाजी, बबलू कुमार, जुगन, गायिका श्वेता तिवारी, नित्या सिंह द्वारा गणेश वंदना से प्रारंभ कर राम-जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, दुर्गा है मेरी मां, चरणों पे गौरी मां, राम जी की निकली सवारी आदि अनेकों भक्ति गीतों व् भजनों से हजारों महिला,पुरुष श्रोता भाव विभोर हो उठे।
यहां वाद्य-यंत्रों में प्रो. सुदेश सिंह, संधीर सिंह, उमेश सिंह आदि ने खूब झंकार किया। समिति के अध्यक्ष सहित सभी सक्रिय दिखे। पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा भी सदल बल पहुंचे थे। दूसरे दिन 28 मार्च को दोपहर हवन-अनुष्ठान उपरांत संध्या काल में राम-सीता सहित अन्य सभी प्रतिमाओं को ट्रैक्टर के माध्यम से विभिन्न मुहल्ले में शोभा-यात्रा निकाली गई और जलाशय में विसर्जित किया गया।
शोभा-यात्रा में समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, आचार्य, पुजारी, समाजसेवी, शिक्षक ,व्यवसायी, युवक, युवतियां, बुजुर्ग, छोटे बच्चे आदि सबों ने भाग लिया। सभी अबीर, गुलाल लगाकर खूब नाच थिरक रहे थे।
66 total views, 7 views today