पुलिस प्रशासन के सहयोग से कोलियरी प्रबंधन ने बंद कराया दर्जनों अवैध सुरंग
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अवैध कोयले के धंधेबाजो पर नकेल कसने को लेकर एक रणनीति के तहत 16 फरवरी को सीसीएल प्रबंधन द्वारा पुलिस प्रशासन की मदद से बुलडोजर चलाकर दर्जनों अवैध सुरंगो को ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के झिड़की से सटे कथारा कोलियरी के समीप कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह तथा सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आरके सिंह के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।
जानकारी के अनुसार अवैध खनन के विरुद्ध सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी परियोजना के तीन नंबर खदान में बड़ी कारवाई की गई। जिसके तहत उक्त खदान से हो रही अवैध कोयले की चोरी के विरुद्ध डोजरिंग कर उसे रोकने का कार्य किया गया। जिसके लिए कथारा ओ पी थाना एवं कथारा कोलियरी सुरक्षा विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।
बताया जाता है कि अवैध सुरंग ध्वस्त करने के दौरान कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के साथ ओपी के सहायक अवर निरीक्षक मारुफ खान, सिद्धनाथ पंडित, सशस्त्र बल के जवान दिलिप उरांव, मंटू बाउरी, किशोर माहतो शामिल थे।
जबकि कथारा के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आर के सिंह, कथारा कोलियरी के परियोजना अभियंता उत्खनन अवनीश कुमार, कथारा कोलियरी सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय पूरे दल बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे। बताया गया कि इस कार्रवाई के दौरान टीम को ग्रामीणों द्वारा विरोध का सामना भी करना पड़ा।
163 total views, 1 views today