डोजरिंग कर दर्जनों अवैध सुरंग को प्रबंधन ने किया बंद
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के नये क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी आरके सिंह ने पदभार संभालने के साथ हीं अवैध धंधेबाजो के खिलाफ नकेल कसना शुरु कर दिया है। सिंह के कड़े तेवर से अवैध धंधेबाजो में खलबली देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी सिंह द्वारा लगातार कोयला चोरी रोकने को लेकर जगह जगह छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में सिंह के नेतृत्व में कथारा कोलियरी पीओ बीके साहू के निर्देश पर 11 अक्टूबर को बांध वस्ती से सटे दो नंबर क्वायरी के समीप दर्जनों अवैध सुरंग को कोलियरी प्रबंधन द्वारा डोजरिंग कर बंद कराया गया।
ज्ञात हो कि, अवैध माइनिंग कर कोयला तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर कोयले की अवैध निकासी को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया। इसे लेकर 11 अक्टूबर की सुबह कथारा कोलियरी के दो नंबर क्वायरी में अवैध सुरंग को बंद करने का काम किया गया। कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू के आदेश एवं क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी आरके सिंह के नेतृत्व में डोजरिंग का काम चला।
बताया जाता है कि अवैद्ध कोयला चोरो द्वारा बड़े पैमाने पर खदान क्षेत्र के समीप अवैध सुरंग बनाकर कोयले की निकासी की जाती थी। सिंह ने सीसीएल के सुरक्षा गार्डों के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर सुरंग को बंद कराया।
जबकि क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी सिंह के अनुसार स्थानीय कथारा ओपी पुलिस को सूचना के बाद भी कोई पुलिस कर्मी नहीं पहुंच सका। मौके पर कोलियरी के वरीय प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, प्रबंधक अनीश कुमार, रविंद्र टूडू, करम चंद्र उरांव, जयनारायण गोप, कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय आदि मौजूद थे।
264 total views, 1 views today